अनुपमा बन रुपाली गांगुली लोगों के दिलों पर राज कर रही हैं

अनुपमा में अनुज और अनु की लव स्टोरी सक्सेसफुल नहीं रही है

लेकिन रियल लाइफ में रुपाली की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है

हाल ही में रुपाली ने एक इंटरव्यू में अश्विन संग शादी को लेकर कई बातें शेयर की

रुपाली ने कहा कि नो लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में थीं, इसके बाद भी उन्होंने कोर्ट मैरिज की

क्योंकि रुपाली को हमेशा ऐसा लगता था कि ग्रैंड शादी में पैसों की बर्बादी होती है

रुपाली जिस वक्त शादी करने वाली थीं, उन दिनों को टीवी शो परवरिश में काम कर रही थीं

रुपाली ने शादी के लिए प्रोड्यूसर से एक दिन की छुट्टी मांगी तो उन्हें विश्वास नहीं हुआ था

क्योंकि रुपाली शादी के नाम पर पहले भी छुट्टी ले चुकी थीं, ऐसे में प्रोड्यूसर कंफर्म करना चाहते थे कि सच क्या है

रुपाली ने इस दौरान ये भी बताया कि किसी कारण से उिन्हें यकीन नहीं था कि अश्विन वास्तव में उनसे शादी करेंगे या नहीं