रुपाली गांगुली ने अनुपमा की भूमिका निभाकर घर-घर में अलग पहचान बनाई रुपाली आज करोड़ों की मालकिन हैं, लेकिन एक वक्त ऐसा था जब वो पाई-पाई की मोहताज हो गई थीं रुपाली ने एक इंटरव्यू के दौरान खुद इस बात का खुलासा किया था रुपाली ने बताया कि वो पैसों की तंगी की वजह से पैदल पृथ्वी थिएटर जाया करती थीं क्योंकि उस दौरान रुपाली के पापा की सारी फिल्में फ्लॉप हो गई थीं रुपाली ने बताया कि उस वक्त वो लोग कंगाल हो गए थे उनके पास जो कुछ भी था वो बिक गया था उस वक्त लोग घर और गहनों को गिरवी रखकर फिल्में बनाया करते थे लेकिन जब फिल्में फ्लॉप होती थीं तो सबकुछ बर्बाद हो जाता था थिएटर प्ले करने पर रुपाली को हर एक शो के लिए 50 रुपए मिला करते थे