अनुपमा बन रुपाली गांगुली ने घर-घर में अपनी एक अलग ही पहचान बना ली है अनुपमा में बेशक रुपाली की लव स्टोरी सक्सेस ना रही हो, लेकिन रियल लाइफ लव स्टोरी एकदम फिल्मी है रुपाली ने साल 2013 में अपने पति अश्विन से शादी की थी, उनकी लव स्टोरी दिल को छू लेने वाली है हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी अचानक हुई शादी का मजेदार किस्सा सुनाया है एक इंटरव्यू में बातचीत करते हुए रुपाली ने कहा- उनका लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप था उन्होंने बताया कि वह कभी भी अपनी ग्रैंड शादी नहीं चाहती थी क्योंकि उन्हें लगता था कि ये हमेशा पैसे की बर्बादी है इसलिए, उन्होंने और अश्विन ने एक सिंपल कोर्ट मैरिज का ऑप्शन चुना एक्ट्रेस बोलीं- मेरे पिता ने मुझे 15 मिनट पहले कहा था कि, वह कन्यादान करना चाहते हैं हमारे पास कोई पंडित नहीं था, किसी तरह हमने एक पंडित को पकड़ लिया, जो मुझसे ज्यादा बिजी निकले अश्विन ने अपनी कार भी खड़ी नहीं की, पंडित दौड़कर नीचे उतरे और मंत्रों का जाप करने लगे, तो मेरी शादी 15 मिनट में हो गई