जब गुंडों के चुंगल में फंसी थीं अनुपमा, हो गई थीं खून से लथपथ सीरियल में ही नहीं रुपाली गांगुली पर रियल लाइफ में भी हमला हो चुका है रुपाली ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो रियल लाइफ में गुंडों के बीच फंस गई थीं उस वक्त रुपाली का बेटा भी उनके साथ ही था दरअसल, रुपाली की कार का रास्ते में एक्सीडेंट हो गया था दूसरी कार में सावर लोगों ने रुपाली को घेर लिया था रुपाली के संग उन लोगों ने बदसलूकी की और कार के शीशे तोड़ दिए इस दौरान रुपाली को चोट आई थी और उनके सिर से खून निकलने लगा था इतना ही नहीं उन लोगों ने रुपाली को गाली भी दी थी लोगों की इन हरकतों को देख रुपाली का बेटा डर गया था