एपिसोड में आज तपिश शादी की पहली रात को इमोशनल हो जाएगा

और कहेगा कि उसको उसका घर मिल गया है

सुबह उठते ही तपिश अंश को तैयार कर देगा

और सब के लिए नाश्ता भी बनाएगा

होटल में आध्या अनुज को टिकट करवाने को बोलेगी

और उससे कहेगी कि उसकी जिंदगी में श्रुति की जगह कोई नहीं ले सकता

वहीं शाह हाउस में सुपरस्टार शेफ कम्पटीशन का जज आ जाएगा

और अनुपमा को उसकी ट्रॉफी लौटा देगा

वो कहेगी कि उसके नाम से दाग हटाने का काम हो चुका है

और यशदीप को ट्रॉफी देकर अनुपमा कहेगी कि अब वो अमेरिका नहीं आएगी