अनुपमा के नए प्रोमो में मेकर्स को खूब ट्रोल किया जा रहा है

हाल ही में रिलीज हुए प्रोमो में अनुज-अनुपमा नए लुक में दिख रहे हैं

प्रोमो में अनुपमा आशा भवन नाम का आश्रम चला रही है

और अनुज दाढ़ी बढ़ाए एक रिहैब में बैठा नजर आ रहा है

फैंस ये देख पर मेकर्स पर खूब गुस्सा बरसा रहे हैं

प्रोमो में फैंस को अनुज का हाल पसंद नहीं आ रहा है

दर्शकों का कहना है कि कहानी बढ़ाने के लिए मेकर्स कुछ भी दिखा रहे हैं

वहीं प्रोमो में बूढ़ों की शादी करवाती अनुपमा भी ट्रोल हो रही है

दर्शक कह रहे हैं कि दूसरों की प्यार की इतनी परवाह है पर खुद के प्यार की नहीं

अनुज को लोग शाहरुख के देवदास से भी कम्पेयर कर रहे हैं