अनुपमा में आएगा ये जबरदस्त ट्विस्ट, अनु के इस करीबी शख्स की होगी मौत अनुपमा में लीप के बाद कहानी काफी दिलचस्प हो गई है अब अनुपमा के आशा भवन नाम का एक वृद्धाश्रम चलाती है जल्द आशा भवन में मातम छाने वाला है नंदिता अपने पति से बचाकर अपनी बेटी को पाल रही थी लेकिन अब उसका पति आकर उसे मार डालेगा नंदिता को मौत के बाद अनुपमा उसकी बेटी आशा को गोद ले लेगी बॉलीवुड लाइफ के मुताबिक अनुपमा आशा की सारी जिम्मेदारी उठाने की ठानेगी अनुपमा देखेगी कि आशा की वजह से अनुज की तबियत ठीक हो रही है शो में अनुपमा जल्द अंकुश और बरखा से बात करती भी नजर आएगी