आशीष मेहरोत्रा की जगह गौरव शर्मा तोषु बन गए हैं फैंस को सीरियल का नया तोषु काफी पसंद भी आ रहा है उन्होंने कहा कि अभी तक उन्होंने निधि और रुपाली संग ही सीन्स शूट किए हैं वे सारे डायरेक्टर्स से भी मिल चुके हैं और शूटिंग के लिए काफी एक्साइटेड हैं बॉलीवुड लाइफ को उन्होंने बताया कि अभी उन्हें काम शुरू किए 3-4 दिन ही हुए हैं तो ऐसे में अभी रुपाली से उनका कोई स्ट्रांग बॉन्ड नहीं बना है लेकिन जब उन्हें कुछ जरूरत होती हैं तो वे रुपाली से उनकी हेल्प लेते हैं उन्होंने बताया कि सेट पर वे जब पहली बार गए तो काफी हिचकिचा रहे थे और सभी एक्टर्स से वे उसी दिन मिले तो उनका रिएक्शन भी काफी दिलचस्प था गौरव को देख कर सब काफी सरप्राइज हो गए थे