प्रोमो में अनुज-अनुपमा का एक दम नया लुक देखने को मिल रहा है

प्रोमो में अनुपमा एक सेवा आश्रम चलाती दिख रही है

जस्ट शोबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक आध्या की वजह से दोनों का ये हाल होगा

अनुज-अनुपमा का करीब आना आध्या को बर्दाश्त नहीं होगा

और वो अपनी जान लेने की कोशिश करेगी जहां अनुपमा उसे बचा लेगी

आध्या को बचाते-बचाते अनुपमा की खुद की जान खतरे में आ जाएगी

उस एक्सीडेंट के बाद सब समझेंगे कि अनुपमा मर चुकी है

लेकिन वो जिन्दा होगी और सब से छुपकर एक आश्रम में काम करने लग जाएगी

अनुपमा की मौत के बारे में सुनकर अनुज अपने होश खो देगा

और रिहैब में अकेले टाइम बिताना शुरू कर देगा