राजन शाही ने अनुपमा,ये रिश्ता क्या कहलाता है,बिदाई, ये रिश्ते हैं प्यार के जैसे कई शो बनाए हैं

राजन शाही ने पारस कलनावत को अनुपमा से बाहर कर दिया था

उन्हें हटा दिया गया क्योंकि उन्होंने अनुपमा के निर्माताओं को बिना बताएं

दूसरे चैनल पर झलक दिखला जा 10 साइन कर लिया था

पारस ने कहा था कि अगर मौका दिया गया तो अनुपमा के कई कलाकार शो को छोड़ना चाहेंगे

राजन शाही पारस के ये दावे सुनकर हैरान रह गए

राजन शाही ने कहा शायद तब पारस भड़के हुए थे या फिर कोई मसला था

उन्होंने कहा कि वह अभी भी पारस को डीकेपी का बच्चा मानते हैं

हाल ही में उनके जन्मदिन पर पारस ने उन्हें एक प्यारा सा मैसेज भेजा था

राजन शाही ने यहां तक ​​खुलासा किया कि पारस ने मैसेज में उन्हें पिता तुल्य कहा था