Anupamaa: राही और प्रेम की हुई शादी, रोमांटिक तस्वीरों ने जीता फैंस का दिल अनुपमा में इन दिनों राही और प्रेम की लव स्टोरी पर ज्यादा फोकस किया जा रहा है इसी बीच राही और प्रेम की शादी की तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं प्रेम और राही की शादी की तस्वीर से फैंस अपनी नजर नहीं हटा पा रहे हैं तस्वीरों में दोनों काफी खूबसूरत लग रहे हैं तस्वीरों को देख कंफर्म हो चुका है कि माही कुछ भी कर ले प्रेम और राही की शादी होकर रहेगी इससे पहले भी प्रेम और राही की कुछ रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी इन तस्वीरों में प्रेम और राही एक दूसरे में डूबे हुए दिखाई दे रहे हैं प्रेम और राही की ये कोजी तस्वीरें फैंस का दिल जीत रही है प्रेम और राही की तस्वीरों ने फैंस के अंदर अनुपमा को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ा दी है