एपिसोड की शुरुआत में श्रुति घर छोड़कर जाने की बात कहेगी

और अनुज उसे रोकने की कोशिश करेगा

वहीं अनुपमा को यशदीप उसकी सैलरी दे देगा

डिम्पी टीटू को पाखी से शादी करने को कहेगी

किंजल तोषु को अनुज के साथ काम न करने को कहेगी

क्योंकि वो नहीं चाहती कि उसकी वजह से अनुपमा-अनुज की मुश्किलें बढ़ें

वहीं अनुज श्रुति को घर से ना जाने के लिए मनाएगा

प्रोमो में आध्या घर छोड़कर चली जाएगी और मुश्किल में पड़ जाएगी

जहां अनुपमा आकर उसे बचा लेगी और आध्या मां को गले लगा लेगी

वहीं वनराज बा-बापूजी के साथ अमेरिका जाने का फैसला लेगा