शो में वापिस होगी इस किरदार की एंट्री, अनुज-अनुपमा को मिलेगी राहत की सांस सीरियल में जल्द अब एक पुराने किरदार की एंट्री होने वाली है अनुज-अनुपमा वापिस मिल चुके हैं लेकिन आध्या के बारे में अबतक दोनों को कुछ पता नहीं है अब आगे चलकर दोनों को राहत की सांस मिलने वाली है शो में अधिक एंट्री लेगा जो अंकुश-बरखा का सच अनुपमा को बताएगा बॉलीवुड लाइफ के मुताबिक अधिक कहेगा कि अंकुश ने धोखे से प्रॉपर्टी अपने नाम कर ली है जिसे सुन कर अनुपमा को तगड़ा शॉक लगेगा अनुपमा बरखा-अंकुश के खिलाफ जंग छेड़ देगी और आध्या को वापिस लाने का ठान लेगी अब देखना दिलचस्प होगा कि अंकुश-बरखा को अनुपमा कैसे जमीन पर लाएगी