जुदा होंगी रही-प्रेम की राहें? अंश का ये झूठ बर्बाद कर देगा दोनों का रिश्ता! अनुपमा भाईदूज पर एक नया धमाका होने वाला है अंश भाईदूज के दिन राही के लिए शक्कर पारे लेने जाएगा जहां उसे चरों तरफ से लड़के घेर लेंगे अंश उनसे कहेगा कि उनको उनके पैसे मिल जाएंगे, लेकिन वे उसकी नहीं सुनेंगे और बिना कुछ कहे अंश को पीटना शुरू कर देंगे तभी राही वहाँ आएगी और सबको मारकर साइड कर देगी राही अंश को सहारा देकर घर लाएगी जहां अनुपमा उससे अंश की हालत का कारण पूछेगी जवाब में राही प्रेम को धक्का देकर कहेगी कि सब इसकी वजह से हुआ है फैंस की माने तो खुद को बचाने के लिए अंश ने प्रेम पर सारा इल्जाम लगा दिया है