एपिसोड की शुरुआत में अनुज गुस्से में श्रुति को बुलाएगा और उससे स्पाइस एंड चटनी के साथ हुई घटना के बारे में पूछेगा फिर सब के सामने बताएगा कि सारे प्लान की मास्टरमाइंड श्रुति ही थी अनुज की ये बात सुनकर सब शॉक्ड रह जाएंगे जहां श्रुति सब को बताएगी कि उसने ये सब जलन में किया श्रुति की हरकत पर नाराज होकर अनुज उससे शादी तोड़ देगा अनुपमा ये सब देख कर अनुज से ऐसा ना करने को कहेगी बाद में श्रुति अनुपमा को अनुज के लिए उसका प्यार मानने को बोलेगी जहां आध्या के सिर पर हाथ रखकर अनुपमा कहेगी कि वो अनुज से प्यार करती है लेकिन वो ये भी कहेगी कि वो अनुज की जिंदगी में वापिस नहीं आना चाहती