तोषु अनुपमा-यशदीप के रिश्ते पर सवाल उठाएगा

इस बद्तमीजी के बदले अनुपमा उसकी अच्छी क्लास लगाएगी

हिंदुस्तान के मुताबिक तोषु ये सब जाकर अनुज को बता देगा

और कहेगा कि अनुपमा और यशदीप का चक्कर चल रहा है

जलन की आग में अनुज एक मीटिंग रखवाएगा

जहां वो तोषु की बातों पर गौर करता नजर आएगा

और अनुपमा और यशदीप की नजदीकियां नोटिस करेगा

अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या अनुज अनुपमा के खिलाफ खड़ा होगा

और यशदीप के साथ अनुपमा की दोस्ती को गलत समझ लेगा?

फैंस इस आने वाले ट्रैक के लिए काफी एक्साइटेड भी हैं