अनुपमा का नाम सुन चमक उठीं अनुज की आंखें, डिंपी के बदले तेवर एपिसोड में आज अनुपमा के सामने नई मुसीबत आई राजपाल ने अनुपमा को प्रॉपर्टी टैक्स भरने की डेडलाइन दे दी जिसके चलते अनुपमा काफी परेशान हुई वहीं अनुज आज अनुपमा के डॉग कॉफी से मिला जहां उसने कॉफी के गले में अपना धागा बांध दिया कॉफी के गले में धागा देख अनुपमा को अनुज के होने का अहसास हुआ वहीं शाह हाउस में डिंपी के बदलते तेवर देख टीटू काफी परेशान हुआ उसने कहा कि डिंपी थोड़े से फेम मिलने पर बदल गई है मंदिर में अनुपमा का नाम सुनकर भी अनुज की आंखें चमक उठीं