फिर आमने-सामने आए अनुपमा-अनुज, सीरियल में आया जबरदस्त ट्विस्ट एपिसोड में आज अनुज को अनुपमा के होने का अहसास हुआ अहसास के साथ-साथ उसकी सारी पुरानी यादें भी ताजा हो गईं जिस कारण वो परेशान होकर जोर से चिल्लाया और सबको हैरान कर दिया शाह हाउस में सब ने मंदिर जाने का प्लान बनाया और आशा भवन आश्रम से भी सब मंदिर की ओर गए अनुपमा मंदिर में अनुज को ढूंढने लगी जो उसे नहीं मिला प्रोमो में दिखाया गया है कि नंदिनी के हाथ से आशा गिरने वाली होती है तभी अनुपमा उस तरफ भागती है लेकिन अनुज आकर पकड़ लेता है ऐसे में अनुपमा अनुज दोनों एक दूसरे के सामने आ जाते हैं