एपिसोड की शुरुआत में अनुपमा आध्या की वजह से परेशान होगी तो मन बहलाने के लिए यशदीप उसे डांस क्लास ज्वाइन करने को कहेगा वहीं आध्या की बिगड़ती तबियत देख श्रुति दोनों के साथ रुक जाएगी डिम्पी अंश की हरकतों से परेशान हो जाएगी सारे शेफ और यशदीप मिल कर अनुपमा को एक सरप्राइज देंगे सरप्राइज में वे अनुपमा के लिए एक पार्टी रखेंगे यशदीप को अनुपमा को घर छोड़ता देख तोषु बदतमीजी करेगा प्रोमो में अनुज को अनुपमा-यशदीप को साथ देख जलन होगी और उसके इवेंट में स्पाइस एन्ड चटनी को स्टाल लगाने को कहेगा और श्रुति के पेरेंट्स शादी की डेट फिक्स करने आ जाएंगे