अनुपमा सीरियल टीवी का नंबर वन शो है

अब शो में फिर एक लीप आने वाला है

लीप में अनुपमा बिलकुल नए गेटअप में दिख रही है

अनुपमा एक सिंपल साड़ी और जूड़े में नजर आ रहे हैं

और दिखाया जा रहा है कि वे एक आशा भवन नाम के आश्रम को चलाती है

जहां अनुपमा एक बूढ़े कपल की शादी भी करवाती है

शादी करवाते करवाते उसे अनुज की याद आ जाती है

जिसके कारण वो काफी इमोशनल हो जाती है

अनुज भी दाढ़ी बढ़ाए एक रिहैब में बैठा नजर आ रहा है

प्रोमो को देख कर पता चल रहा है कि अनुज-अनुपमा फिर एक नहीं हो पाए हैं