अनुज की गई यादाश्त, अनुपमा को भूला, सीरियल में आएगा ये शॉकिंग ट्विस्ट अनुपमा में 6 महीने का लीप आ चुका है अनुपमा अब एक वृद्धाश्रम चलाती है और अनुज अपनी जिंदगी मंदिर के बाहर बांसुरी बजा कर बिता रहा है बॉलीवुड लाइफ के मुताबिक अब दोनों जल्द एक दूसरे से मिलेंगे जहां अनुपमा को अनुज पहचान नहीं पाएगा एक्सीडेंट और डिप्रेशन की वजह से अनुज को पहले का कुछ याद नहीं होगा अब देखना दिलचस्प होगा कि अनुपमा कैसे अनुज को ठीक करेगी शाह हाउस की बात करें तो डिंपी भी पूरी तरह बदल चुकी है पैसे मिलने के बाद डिंपी के इस बदलते रवैये को देख टीटू भी परेशान है