टीवी सीरियल अनुपमा में इन दिनों काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है

पूरा सच जानने के बाद श्रुति ने अनुज कपाड़िया का घर छोड़ दिया है

वहीं, अनुज भी इस समय अनुपमा और श्रुति के बीच फंसा हुआ है

अनुपमा से मिलने के बाद श्रुति ने अनुज के सामने अपना फैसला सुना दिया है

श्रुति ने फैसला कर लिया है कि अब वो अनुज के साथ नहीं रह सकती

वहीं, अनुज और श्रुति के बीच चल रहे झगड़े को आध्या सुन लेती है

तब, श्रुति उसे समझाती है कि अब वो और अनुज साथ नहीं रह सकते

अनुपमा की बेटी आध्या उससे अब और भी नफरत करने लगी है

श्रुति के घर छोड़कर जाने से आध्या काफी परेशान है

उसने अनुज को धमकी तक दे दी है कि उसे घर में श्रुति किसी भी तरह वापस चाहिए