आगे सीरियल में दिखेगा कि अनुपमा तोषु को उससे भी बड़ी लिस्ट ला कर रख देगी अनुपमा की लिस्ट देख कर तोषु के पसीने छूट जाएंगे बाद में अनुपमा को वॉन्ग शेफ से जॉब का ऑफर आएगा जिसको वो रिजेक्ट कर देगी और स्पाइस एंड चटनी के बारे में सोचेगी यशदीप को वो अपना चेक देकर रेस्टॉरेंट का उधार चुकाने को बोलेगी और बदले में यशदीप उसे रेस्टॉरेंट का को-ओनर बना देगा बॉलीवुड लाइफ के मुताबिक आगे अनुज-अनुपमा के रास्ते अलग हो जाएंगे अनुपमा अपनी लाइफ में इतना बिजी हो जाएगी कि उसको अनुज के लिए टाइम नहीं मिलेगा खबर ये भी है कि अनुपमा अपने रहने के लिए एक बड़ा घर भी लेगी वहीं डिम्पी और टीटू की शादी होने से पहले वनराज जबरदस्त तमाशा करेगा