आगे चलकर देखने को मिलेगा की अनुपमा ने आध्या की जान बचाई तो वहीं अनुपमा उसके बाद आध्या की जबरदस्त क्लास लेगी अनुपमा आध्या से कहेगी कि अब वो उसकी बद्तमीजी बर्दाश्त नहीं करेगी वो ये भी बोलेगी कि उसका उन तीनो से कोई लेना देना नहीं है उसे वो ये भी बोलेगी कि वो श्रुति और अनुज के बीच नहीं आ रही है और तो और वो अमेरिका अपनी जिंदगी बनाने आई है अनुज को भी अनुपमा आध्या को यही बात समझाने को बोलेगी वहीं तोषु यशदीप के साथ बद्तमीजी करेगा और अनुपमा और यशदीप के रिश्ते पर सवाल भी उठाएगा अनुपमा अब अपना डांस दोबारा से शुरू करना का सोचेगी