अनुपमा सीरियल में बा-बापूजी घर छोड़कर जा चुके हैं

दोनों घरवालों पर बोझ नहीं बनना चाहते थे

अनुपमा को इस बात का पता चला तो वो खूब रोई

और वनराज भी दोनों के जाने से काफी परेशान हुआ

अब बॉलीवुड लाइफ के मुताबिक बा- बापूजी का एक्सीडेंट हो जाएगा

और दोनों खुद को एक्सीडेंट के बाद संभाल नहीं पाएंगे

लेकिन अनुपमा टाइम पर आकर दोनों को बचा लेगी

बा-बापूजी की हालत का जिम्मेदार वनराज खुद को ठहराएगा

और बाद में उसे अपने किए पर खूब पछतावा होगा

अब देखना दिलचस्प होगा कि बा-बापूजी घर वापिस आते हैं या नहीं