लीप के बाद वापिस आया ये किरदार, अंकुश-बरखा के खिलाफ देगा अनुपमा का साथ आज के एपिसोड में अनुज ने आध्या की मौत का जिम्मेदार अनुपमा को बताया और कहा कि उसको आध्या को छोड़कर अनुपमा के पास नहीं जाना चाहिए था तो वनराज, तोषु और पाखी ने जमकर अनुपमा को खरी-खोटी सुनाई वहीं बरखा और अंकुश अनुपमा के आने से परेशान नजर आए उन्होंने कहा कि उन दोनों ने ही अनुज को बीमार कर के आश्रम के पास छोड़ दिया था तो वहीं आध्या के बारे में तो उन दोनों को भी कुछ नहीं पता है प्रोमो में अनुपमा देविका की मदद मांगती नजर आई देविका ने भी आध्या को वापिस लाने की ठानी तो वहीं अनुज एक लेटर लिख कर आश्रम से गायब हो गया है