डिम्पी अंश को लेकर घर से भाग गई है और वनराज भी उसके ऐसे जाने की वजह से काफी भड़का हुआ है अब दिखाया जाएगा कि टीटू के इंडिया आते ही दोनों शादी कर लेंगे और शादी करके अंश को लेकर सीधा वनराज के सामने जाएंगे हालांकि बाद में दिखाया जाएगा कि ये वनराज का ड्रीम सीक्वेंस है अगली सुबह टीटू और डिम्पी अंश के साथ घर आ जाएंगे सास बहु और बेटियां के मुताबिक वनराज टीटू के सामने अपनी शर्त रख देगा वो टीटू को उनके साथ ही घर जमाई बनकर रहने को कहेगा लेकिन अंदर ही अंदर वनराज दोनों को अलग करने की प्लानिंग भी करेगा और वहीं आध्या के लिए अनुज अनुपमा को मदद के लिए बुला लेगा