आजकल अनुपमा डिंपी- टीटू की शादी का ट्रैक चल रहा है जहां टीटू का भांडा फोड़ने के वनराज एड़ी-चोटी का जोर लगा रहा है अब शादी में जल्द आध्या और अनुज की एंट्री होने वाली है जिसका प्रोमो भी जारी किया जा चुका है डिंपी-टीटू के मेहंदी फंक्शन में अंश अनुपमा को मेहंदी लगाने की जिद करेगा जहां वो उसके हाथ में अनुज का नाम लिख देगा अनुपमा के हाथ में अनुज का नाम देख सब शॉक हो जाएंगे प्रोमो को देख सीरियल के फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं फैंस का कहना है कि शायद डिंपी-टीटू की शादी अनुपमा-आज को करीब ले आएगी और शायद जल्द श्रुति की असलियत भी सबके सामने आ जाएगी