अनुपमा में होगी अब इस किरदार की वापसी, उलटी पड़ेगी तोषु-पाखी की चाल अनुपमा में आगे चलकर धमाकेदार ट्विस्ट्स देखने को मिलेंगे सागर और मीनू को रोकने के लिए पाखी और तोषु चाल चलने वाले हैं दोनों की प्रेम कहानी पर ब्रेक लगाने के लिए तोषु-पाखी डॉली को बुला लेंगे और डॉली आकर शाह हाउस में एक नया तमाशा शुरू कर देगी इंडिया फोरम के मुताबिक अब डॉली शाह हाउस में अपना हिस्सा मांगेगी वो कहेगी कि इस प्रॉपर्टी पर उसका भी हक है बाद में मीनू डॉली से उसके इस बिहेवियर के बारे में पूछेगी जहां डॉली बताएगी कि संजय और उसके बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है इसलिए उसने इंडिया वापिस आने का फैसला किया है