लीप के बाद अनुपमा से गायब होंगे ये किरदार, एक की तो होगी दर्दनाक मौत अनुपमा में अभी पूरा शाह परिवार आशा भवन में आकर रह रहा है सुधांशु और मदालसा शो छोड़ चुके हैं तो वहीं अब बाकी किरदार भी लीप के बाद शो से एग्जिट करेंगे बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक शो में डिंपल का किरदार खत्म होगा डिंपल की एक बेहद भयानक तरीके से मौत हो जाएगी और उसकी मौत के बाद शो में काफी बदलाव आएंगे शो में टीटू, आध्या, तोषु और पाखी का रोल भी खत्म हो जाएगा शो को रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना आगे बढ़ाएंगे अंदाजा लगाया जा रहा है कि अनुपमा को कुछ करीबियों से तगड़ा धोखा मिलेगा