एपिसोड की शुरुआत में श्रुति अनुज- अनुपमा को एक होने को बोलेगी

और आध्या को अनुपमा से पैचअप करने को कहेगी

वहीं वनराज अनुपमा को इन सब के लिए खूब ताने मरेगा

और कहेगा कि श्रुति के साथ जो उन दोनों ने किया वो गलत था

बाद में अनुपमा इस बात से परेशान होकर रोने लगेगी

और आध्या अनुज के पास जाएगी जिसे वो डांट देगा

वहीं यशदीप को भी अपना दिल टूटने का सदमा लगेगा

श्रुति अनुज से सब कुछ भुला कर अनुपमा के पास जाने को कहेगी

वो ये भी कहेगी कि अब दोनों को अलग रहने की जरूरत नहीं है

श्रुति की ये बात सुनकर अनुज भी इमोशनल हो जाएगा