अनुपमा में जबरदस्त घमासान जारी है अनुपमा ने श्रुति को समझाया कि उसे खुद को बदलने की जरूरत नहीं है श्रुति ने अनुपमा से मिलने के बाद बड़ा फैसला लिया है श्रुति ने अनुज कपाड़िया से अपनी शादी को कैंसिल कर दिया है अनुज, श्रुति की ये बात सुनकर हैरान रह जाता है इसके बाद श्रुति, अनुज को एक और झटका देने वाली है श्रुति, अनुज का घर छोड़कर जाना चाहती है श्रुति जानती है कि अनुज उससे नहीं अनुपमा से प्यार करता है वहीं यशदीप, अनुपमा की उदासी दूर करने की कोशिश करता है यशदीप, अनुपमा को उसकी सैलरी देकर खुश कर देता है