टीवी सीरियल अनुपमा में हर दिन एक नया मोड़ देखने को मिल रहा है

श्रुति के अनुज कपाड़िया और अनुपमा का पूरा सच जानने से शो में बड़ा ट्विस्ट आ गया है

इस बात के बाद अनुपमा को कई बुरे-बुरे ख्याल आ रहे हैं

अनुपमा के रातों की नींद उड़ गई है और उसे बुरे ख्याल आ रहे हैं

वहीं, अनुज कपाड़िया भी श्रुति और अनुपमा के बीच में फंस गया है

अनुपमा, श्रुति और आध्या के बारे में सोच-सोचकर पछता रही है कि वो इनके बीच में क्यों आई

वहीं, अनुपमा के सपनों ने भी उसे डराकर रख दिया है

अपने सपनों के कारण अनुपमा रात में सो नहीं पा रही

वहीं यशदीप अनुपमा से दिल की बात बोलकर काफी खुश दिखाई देता है

अनुपमा अपने मन से श्रुति और आध्या को भुला नहीं पा रही

शो में अनुज, अनुपमा और श्रुति के बीच जबरदस्त लव ट्रायंगल चल रहा है