टीवी सीरियल अनुपमा बेहद ही रोमांचक मोड़ पर चल रहा है श्रुति ने अनुपमा से कई तीखे सवाल पूछे हैं इधर अनुज भी अनुपमा के बारे में लगातार सोच रहा है श्रुति और अनुपमा की मुलाकात हो गई है श्रुति, अनुपमा से एक-के-बाद- एक कई सवाल पूछती है श्रुति कहती है कि आप अनुज से आज भी प्यार करती हैं अपने सवालों को पूछते-पूछते श्रुति चिढ़ जाती है , वो अनुपमा की तरह बनना चाहती है प्रोमो में दिखाया जा रहा है कि अपनी फीलिंग्स के चलते श्रुति , अनुज से दूर रहने की कोशिश करना चाहती है वहीं, अनुपमा ने अपने सवाल के जवाब में यही कहा कि अनुज कपाड़िया अब केवल श्रुति के हैं इसके लिए अब श्रुति अनुज का घर छोड़कर जाना चाहती है