टीवी शो अनुपमा में लव ट्रायंगल से जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है

आने वाले एपिसोड में हम देखेंगे कि अनुज अकेले में अपनी और अनुपमा की शादी की वीडियो देख रहा होता है

तभी अचानक वहां श्रुति आ जाती है

श्रुति अनुज पूछेगी कि क्या तुम अनुपमा के पास वापस जाना चाहते हो?

अनुज कहता है अगर अनुपमा खुद से हाथ बढाए तो वह जाने के लिए तैयार हो जाएगा

इसके बाद श्रुति अनुपमा से भी मिलकर कई सवाल करती हैं

अनुपमा का श्रुति के कई सवालों से आमना-सामना होगा

श्रुति के कई सवालों को तो अनुज टाल देगा

श्रुति के सवालों से अनुपमा का बुरा हाल हो जाएगा

सवालों के जवाब देते हुए अनुज की आंखें नम हो जाएगी