एपिसोड की शुरुआत में वनराज कमरे में बंद हो जाएगा और गुस्से में सामान यहां वहां फेंकना शुरू कर देगा वहां अनुपमा और बाकी सब डिंपी की शादी करवाने लग जाएंगे डिंपी-तपिश फेरे लेकर शादी पूरी करेंगे और खुश होंगे शाह परिवार में फिर से खुशी का मौहौल छा जाएगा वहीं बाद में सब एक एक कर के डिंपी-तपिश का घर में स्वागत करेंगे वनराज के गायब होने से डिंपी परेशान होगी तो अनुपमा दोनों को लेकर वनराज से बात करने जाएगी वनराज दोनों की शादी के बारे में जानकार इमोशनल हो जाएगा प्रोमो में अनुज अनुपमा से वापिस अमेरिका जाने की बात करता है