एपिसोड की शुरुआत में वनराज-अंश टीटू का स्वागत करेंगे और अनुपमा वनराज को फोन में बात करता देख उसपर शक करेगी अनुज-अनुपमा से फ्लर्ट करने की कोशिश करेगा और बाद में दोनों मिलकर साथ में शादी की रस्म निभाएंगे और टीटू-डिंपी एक दूसरे को वरमाला पहनाएंगे अनुज-अनुपमा की जगह वनराज- काव्या डिंपी का कन्यादान करेंगे फेरों के वक्त वनराज अपने प्लान को अंजाम देगा और सबके सामने टीटू की असली मां को लाकर खड़ा कर देगा प्रोमो में दिखाया है कि टीटू मंडप छोड़कर अपनी मां के पास जाएगा और वनराज कहेगा कि टीटू एक डांसर नहीं एक क्रिमिनल है