आध्या को लगेगी ड्रग्स की लत, वनराज बरखा-अंकुश संग चलेगा ये चाल सीरियल में अब जल्द अनुज की यादाश्त वापिस आने वाली है नंदिता का पति उसका खून कर देगा जिसके बाद अनुज नंदिता की बेटी को अडॉप्ट कर लेगा बॉलीवुड लाइफ के मुताबिक अनुपमा को आध्या की जिन्दा होने की खबर मिलेगी जहां उसे पता चलेगी कि बरखा और अंकुश ने उसे छुपा कर रखा है आध्या को बरखा और अंकुश ने झूठ बोला है कि अनुज ने उसे छोड़ दिया है जहां आध्या अपने पिता से नफरत करने लगी है और उसे ड्रग्स की लत लग गई है अनुपमा अब बरखा और अंकुश को सबक सिखाने का ठानेगी तो वहीं बरखा और अंकुश वनराज से हाथ मिला लेंगे और आशा भवन पर कब्ज़ा कर अनुपमा को अपना गुलाम बना लेंगे