अनुज की हालत देख टूटा वनराज, शाह परिवार ने फिर सुनाई अनुपमा को खरी-खोटी अनुपमा बरखा और अंकुश से मिलने उनके घर पहुंच गई है जहां वो अनुपमा को बातों में घुमाना शुरू कर देते हैं अनुपमा उनका झूठ पहचान जाती है और चली जाती है बाद में अनुज इशानी को आध्या समझ के गले लगा लेता है जिसे रोकने वनराज आ जाता है बाद में वनराज को अनुज की हालत पर तरस आ जाता है अनुपमा के आने पर अनुज उसपर चिल्ला देता है और आध्या की मौत का जिम्मेदार भी उसे ही ठहरता है ये देख वनराज, पाखी और तोषु भी अनुपमा को ताने मारते हैं