एपिसोड की शुरुआत में तोषु गुंडों से लड़ता नजर आएगा

जहां वनराज आकर उसे बचा लेगा और अपने कुछ पैसे उन्हें दे देगा

वहीं आध्या परेशान होकर अनुज को इंडिया आने को कहेगी

वनराज तोषु से नेकलेस, अनुपमा और उसके बीच का कनेक्शन पूछेगा

जहां सच्चाई जानने के बाद वनराज उसकी अकल ठिकाने लगाएगा

जेल में अनुपमा की हालत बिगड़ती जाएगी

और यशदीप को चोरी के लिए तोषु पर शक होगा

बाद में यशदीप अनुपमा की बेल करवा कर उसे घर लाएगा

और अनुपमा उसको जेल भिजवाने वाले को कभी माफ न करने का फैसला लेगी

बाद में अनुपमा तोषु से पूछताछ करेगी और तगड़ी क्लास लगाएगी