अनुपमा में आजकल टीटू और डिंपी की शादी का ट्रैक चल रहा है और वनराज टीटू की सच्चाई सामने लाकर शादी तुड़वाने में लगा हुआ है वनराज के पास टीटू के खिलाफ कुछ सबूत थे जो डिंपी के पास्ट से जुड़े हैं लेकिन अब खबर आ रही है कि शादी तुड़वाने का वनराज का प्लान फेल हो जाएगा हाल ही में वायरल हुई फोटोज में टीटू- डिंपी शादी करते नजर आ रहे हैं फोटोज दोनों की वरमाला सेरेमनी की है जहां दोनों के साथ पूरा शाह परिवार भी काफी खुश नजर आ रहा है फोटोज में अनुज अनुपमा भी साथ नजर आ रहे हैं फोटो में वनराज भी काफी खुश नजर आ रहा है ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि वनराज ने टीटू-डिंपी के रिश्ते को एक्सेप्ट कर लिया है