फेमस टीवी एक्टर और होस्ट ऋतुराज का निधन हो गया है

सोमवार और मंगलवार के बीच रात को उन्हें हार्ट अटैक आया

हार्ट अटैक से 59 साल के एक्टर का निधन हो गया

रिपोर्ट्स के मुताबिक ऋतुराज पहले से ही बीमार थे

जिसके चलते उन्हें कुछ टाइम पहले हॉस्पिटल में भी एडमिट करवाया था

ऋतुराज को तोल मोल के बोल में बतौर होस्ट फेम मिला था

इसके अलावा उन्हें ये रिश्ता.., हिटलर, शपथ, अदालत जैसे शोज में भी देखा गया

ऋतुराज को नेवर किस यॉर बेस्टफ्रेंड, अभय जैसी वेब सीरीज में भी देखा गया

वे बद्रीनाथ की दुल्हनिया, सत्यमेव जयते 2 में भी नजर आए

आखिरी बार उनको सुपरहिट शो अनुपमा में यशपाल के रोल में देखा गया