औरा भटनागर अनुपमा में आध्या का रोल निभाकर फेमस हुईं

शुरुआत से ही फैंस उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ का रहे हैं

लेकिन कल के एपिसोड के एक सीन ने ऑडियंस को खूब इमोशनल किया

सीरियल में श्रुति अनुज संग शादी टूटने के बाद अमेरिका जा चुकी है

और इस बात से सब से ज्यादा आध्या हर्ट है

क्योंकि आध्या श्रुति और अनुज की शादी होते देखना चाहती थी

श्रुति के जाने के बाद अनुज-आध्या का एक सीन काफी वायरल हुआ

सीन में आध्या अनुज के पास आती है और बिना कुछ बोले सब बयां करती है

सीन में उनकी एक्टिंग की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं

वहीं कई लोग कह रहे हैं कि बड़ों के फैसलों के कारण हमेशा आध्या को सफर करना पड़ा है