अनुज को सपोर्ट या बर्बाद करने अनुपमा में वापस आ रहा है ये शख्स अनुपमा में अनुज-अनुपमा एक दूसरे से मिल चुके हैं अब अनुज के थोड़ा नॉर्मल होने के बाद अनुपमा उससे आध्या के बारे में पूछेगी जिसपर अनुज कहेगा कि आध्या भगवान के पास चली गई है वो बताएगा कि उसे ये बात खुद उसे भैया-भाभी ने बताई है शो में अनुज के भैया अब रोहित बक्शी वापिस एंट्री ले रहे हैं इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वे वापिस सेट पर आकर खुश हैं हालांकि उन्हें लगता है कि उनका किरदार कुछ ही दिन रहेगा पर उन्होंने कहा कि वे वापिस से शूट करने के लिए एक्साइटेड हैं अब देखना दिलचस्प होगा कि वो अनुज-अनुपमा की जिंदगी में क्या तूफान लाते हैं