सुकीर्ति ने कहा उन्होंने यह किरदार इसलिए चुना क्योंकि श्रुति एक बहुत ही एडवांस लड़की है

वो एक फोटोग्राफर है जो न्यूयॉर्क में रहती है और एक भरोसेमंद किरदार है

उन्होंने कहा कि वह टीवी शोज को लेकर काफी चूजी हैं

वह वही शोज करती हैं जो उनके कैलिबर को मैच करता हो

इसके अलावा एक वजह ये है कि अनुपमा शो की टीआरपी टॉप पर है

उन्होंने ने कहा कि यह अच्छा शो है और उनके कैलिबर से मैच करता है

सुकीर्ति से पूछा गया कि इस शो में आगे और क्या ट्विस्ट और टर्न्स आने वाले हैं

उन्होंने कहा कि उन्हें इसको लेकर कोई जानकारी नहीं है

फिलहाल सिर्फ शादी का पहला फंक्शन हुआ है देखते हैं आगे क्या होगा