अनुपमा में आगे चलकर एक लीप आने वाला है

लीप के प्रोमो ने अभी से ही लोगों के मन में हलचल पैदा कर दी है

आज के एपिसोड में दिखा कि बा -बापूजी घर छोड़कर चले गए

जिसकी वजह से अनुपमा काफी परेशान हुई

आगे चलकर अनुपमा का एक एक्सीडेंट हो सकता है

रिपोर्ट्स के मुताबिक उस एक्सीडेंट के बाद सब अनुपमा को मरा हुआ मान लेंगे

लेकिन अनुपमा जिन्दा होगी और किसी के सामने ना आने का सोचेगी

और बा-बापूजी जैसे बाकी बूढ़ों की सेवा के लिए एक वृद्धाश्रम खोलेगी

उसकी मौत की खबर सुनकर अनुज अपने होश खो बैठेगा

और रिहैब में एडमिट हो जाएगा