अनुपमा में आएगा जबरदस्त ट्विस्ट, ये शख्स करेगा अनुपमा के घर में चोरी आने वाले एपिसोड में पाखी एक चांदी का सिक्का और ज्वैलरी की जिम्मेदारी अनुपमा को देगी जो चोरी हो जाएगा और शाह परिवार अनुपमा की बेटी पर चोरी का आरोप लगा रहा है दरअसल पाखी की बेटी ईशानी भी अपने मामा तोषु के नक्शे कदम पर चल रही है ईशानी ने अपने दोस्त कुणाल से पैसे उधार लिए और जब वह उस पर पैसे लौटाने का दबाव बनाने लगेगा तो ईशानी डर जाएगी इसलिए ईशानी अनुपमा के रखे गहने और चांदी का सिक्का चुरा लेगी और इसकी मदद से कुणाल के पैसे चुकाएगी और अनुपमा की बेटी राही पर चोरी का आरोप लगाएगी घर में पहले से ही सभी राही के खिलाफ हैं अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या अनुपमा अपनी बेटी को निर्दोष साबित कर पाएगी?