अनुपमा में तोषु का रोल निभाने वाले आशीष ने शो छोड़ दिया है

पहले खबर आ रही थी कि शो में तोषु की मौत का ट्रैक दिखाया जाएगा

लेकिन अब शो में नए तोषु की एंट्री हो चुकी है

गॉसिप टीवी के मुताबिक अनुपमा में तोषु का रोल अब गौरव शर्मा निभाएंगे

गौरव ये रिश्ता क्या कहलाता है में नजर आ चुके हैं

ये रिश्ता.. में उन्होंने युवराज का रोल निभाया था

युवराज के रोल के लिए उन्हें काफी सराहा गया था

आशीष की बात करें तो वे जल्द खतरों के खिलाड़ी में नजर आ सकते हैं

आशीष ने हाल ही में सोशल मीडिया पर शो छोड़ने की बात ऑडियंस से कही थी

उनके शो छोड़ने की बात से फैंस काफी परेशान हो गए थे