अनुपमा में श्रुति को अनुज-अनुपमा के रिश्ते के बारे में पता चल चुका है अनुज के दिल में अनुपमा के लिए प्यार देख कर श्रुति का दिल टूट गया है लेकिन श्रुति को भी आगे दोनों के प्यार की गहराई पता चल जाएगी और वो जान जाएगी कि दोनों अभी भी एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं ऐसे में श्रुति अनुज-अनुपमा को एक करना का फैसला ले सकती है बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक श्रुति दोनों को साथ आ जाने को कहेगी लेकिन इसके बदले दोनों के सामने एक बड़ी शर्त भी रख देगी सीरियल में दिखाया गया है कि श्रुति आध्या से बेहद प्यार करती है तो ऐसे में अनुज-अनुपमा के प्यार के बदले श्रुति आध्या को उसे देने को कहेगी तो ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि अनुपमा-आध्या के बीच अनुज किसे चुनेगा