इन दिनों टीवी शो अनुपमा सर्खियों में है

लोगों के ये सीरियल खूब पसंद आ रहा है

लेकिन यह जनकर अपको हैरानी होगी, कि इन सभी किरदारों की उम्र में ज्यादा का अंतर नहीं है

सीरियल में रुपाली गांगुली के अपोजिट गौरव खन्ना नजर आते हैं

सीरियल में दोनों लव इंटरेस्ट के रोल में हैं

रियल लाइफ में रुपाली 47 की हैं, वहीं गौरव खन्ना की उम्र 42 साल है

सीरियल में वनराज का किरदार सुधांशु पांडे और काव्या का किरदार मदालसा शर्मा करती हैं

वनराज शाह और काव्या शो में पति-पत्नी का रोल करते हैं

लेकिन रियल लाइफ में सुधांशु पांडे 49 साल के हैं, जबकि मदालसा शर्मा 37 साल की हैं

सीरियल में लीला बा का किरदार एक्ट्रेस अल्पना बुच निभाती हैं

रियल लाइफ में अल्पना 51 साल की हैं